Quantcast
Channel: Sex-Relationship Tips: Read Sex Tips, Sex Problems and Solutions with Expert Advice on Navbharat Times
Viewing all 2253 articles
Browse latest View live

GF से 'फिंगर' सेक्स, प्रेग्नेंट तो नहीं होगी?

$
0
0

सवाल: मेरी उम्र 43 साल है और पत्नी की 40 साल। मेरे साथ समस्या यह है कि पत्नी अलग-अलग पोजिशन के प्रयोग में इच्छुक नहीं है। मैं उसे कैसे राजी करूं?

पढ़ें: 'प्राइवेट पार्ट्स में इन्फेक्शन, क्या करूं'?

जवाब: आप उम्र के उस पड़ाव में हैं जहां उनके रवैये में बदलाव मुश्किल है। आप सिर्फ उनसे आग्रह कर सकते हैं और उनसे कभी-कभार आपकी फैंटेसी पूरा करने में मदद करने को कह सकते हैं।

पढ़ें: 'महिला की दायीं कलाई पर घड़ी देखकर ही उत्तेजित हूं, क्या करूं'

सवाल: क्या कॉन्डम के इस्तेमाल से जेनिटल इन्फेक्शन होता है? इसके अलावा मैं यह भी जानना चाहता हूं कि कॉन्डम किस चीज का बना होता है? क्या कॉन्डम लगाकर कोई मास्टरबेट कर सकता है? क्या महिलाओं को वजाइनल सेक्स के मुकाबले एनल सेक्स में ज्यादा आनंद प्राप्त होता है?

पढ़ें: पति के अलावा बॉयफ्रेंड से सेक्स, क्या करूं?

जवाब: इस तरह की इन्फर्मेशन देने के लिए गूगल और अन्य सर्च इंजनों के एक्सपर्ट्स ने काफी ऊर्जा खर्च की है, इसलिए उनको निराश न करें। वैसे आप कॉन्डम पहनकर मास्टरबेशन कर सकते हैं। ज्यादातर महिलाएं एनल सेक्स पसंद नहीं करती हैं।

पढ़ें: 'हस्तमैथुन से प्राइवेट पार्ट्स पर हो गए फोड़े, क्या करूं?'

सवाल: कुछ दिनों पहले मैं और मेरी गर्लफ्रेंड ने एक दूसरे का ऑरल सेक्स किया था। मैंने उसके आनंद के लिए अंगुली का भी इस्तेमाल किया था। दरअसल मेरी अंगुली पर थोड़ा सा इजैकुलेशन हो गया था। ऐसे में क्या वह प्रेग्नेंट हो सकती है? अगर ऐसा है तो मुझे क्या करना चाहिए?

पढ़ें: पति की नहीं है सेक्स में दिलचस्पी, क्या करूं?

जवाब: उससे अपना यूरीन प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने को कहें। अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो फिर किसी गाइनकॉलजिस्ट से भेंट करें।

पढ़ें: 'पति से नहीं हो सका, ससुर या देवर से होना चाहती हूं प्रेगनेंट'

नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


तब नहीं होगा सिर दर्द

$
0
0

सवाल: वायग्रा लेने के हाद सिर में दर्द शुरू हो जाता है। बिना वायग्रा के सहवास नहीं कर सकता। उपाय बताएं। - एक पाठक

जवाब: वायग्रा लेने के बाद सिर में दर्द होना इसके साइड इफेक्ट्स में शामिल है। कुछ लोगों की शिकायत होती है कि वायग्रा लेने के बाद अक्सर उनके सिर में कभी हल्का तो कभी तेज दर्द होता है। कभी-कभी तो यह दर्द बर्दाश्त के बाहर हो जाता है। इस दर्द को दूर करने के दो विकल्प हैं:

पहला विकल्प: अगर सिर दर्द हल्का है तो कोई पेनकिलर जैसे पैरासिटामोल, क्रोसिन आदि ले सकते हैं। वहीं अगर दर्द तेज हो तो किसी डॉक्टर की सलाह से ही कोई पेनकिलर या दूसरी दवाई लें।

दूसरा विकल्प: यदि आप सहवास करने के लिए Sildenafil (वायग्रा का जेनरिक नाम) की 50mg की गोली लेते हैं और इसके बाद आपको सिर दर्द होता है तो आप Sildenafil की जगह Tadalafil की 10mg की गोली ले सकते हैं। Tadalafil का असर Sildenafil जैसा ही होता है, लेकिन इसके इस्तेमाल से सिर दर्द की शिकायत दूर हो जाती है। वहीं अगर आप Sildenafil की 100mg की गोली लेते हैं तो आप इसकी जगह Tadalafil की 20mg की गोली ले सकते हैं।

नोट: यहां बताई गई सारी दवाइयां डॉक्टर की सलाह से लें। यहां दवाइयों के जेनरिक नाम दिए गए हैं। वे बाज़ार में अलग-अलग ब्रैंड नेम से मिलती हैं।

आपका कोई भी सवाल है? हमें हिंदी या अंग्रेजी में सवाल भेजें drprakashkothari1@gmail.com पर।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

सेक्स से पहले भांग की गोली खाता हूं। क्या नुकसान है?

$
0
0

डॉ महिन्द्र वत्स

सवाल:
मेरी बेटी 15 साल की है। मैं यह जानना चाहती हूं कि उसकी उम्र में वजाइना से आने वाली बदबू की समस्या क्या सामान्य बात है। अगर नहीं, तो इस समस्या से निपटने का कोई समाधान बताएं?

जवाब: वजाइना में नैचरल सब्सटेंस होता है जिससे हल्की बदबू आती है। अगर बदबू जरूरत से ज्यादा हो तो आपको जरूरी टेस्ट करवाने चाहिए।

GF से 'फिंगर' सेक्स, प्रेग्नेंट तो नहीं होगी?

सवाल:
मैं 46 साल का हूं और पत्नी 42 साल की। मेरे डॉक्टर ने हमें Da Sutra प्रिस्क्राइब किया है। पिछले 5 साल से हमें आदत हो गई है कि हम इंटरकोर्स से 2 घंटे पहले भांग की गोली खा लेते हैं। इससे हमारा एक्सपीरियंस वाइल्ड हो जाता है। इस रूटीन को फॉलो करने की वजह से हमारा सेक्स एक्सपीरियंस सबसे बेस्ट हो गया है। हालांकि हमारे दोस्तों का मानना है कि भविष्य में यह हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकता है। क्या इसे लेना किसी तरह से नुकसानदेह है?

जवाब: अगर आप कभी-कभार भांग की आधी गोली खा लेते हैं तो उससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन किसी भी चीज की अति बुरी होती है। लिहाजा अपनी लिमिट का ध्यान रखें।

सेक्स में सफल नहीं होता पार्टनर, क्या करूं?

सवाल:
मैं 30 साल का हूं। पेशाब के बाद आने वाली बदबू से निपटने के लिए मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब: आपके पेशाब से बदबू ज्यादा क्यों आती है इसका कारण पता करने की जरूरत है। क्या आप हर दिन नहाते हैं? क्या आप सिर्फ कॉटन अंडरवेअर का इस्तेमाल करते हैं? आप चाहें तो पैथलॉजी लैब में जाकर अपना यूरीन टेस्ट करवा सकते हैं ताकि पता चल सके कि आपको किसी तरह का इंफेक्शन तो नहीं है।

नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

नई-नई शादी हुई है पर इंटरकोर्स नहीं कर पा रहे हैं?

$
0
0

डॉ महिन्द्र वत्स

सवाल:
हम दोनों की अभी नई शादी हुई है और हम लोग इंटरकोर्स करने की कोशिश करते हैं तो कई प्रकार की समस्‍याएं आ रही हैं। मैं जब भी पेनिट्रेट करने की कोशिश करता हूं तो प्राइवेट पार्ट वजाइना में जा ही नहीं पाता। सबसे ज्‍यादा परेशानी की बात यह है कि मेरी पत्‍नी को इसमें सबसे ज्‍यादा परेशानी होती है। हम लोग लूब्रिकेंट का भी इस्‍तेमाल करते हैं तब भी बात नहीं बन पाती। हमें क्‍या करना चाहिए?

GF से 'फिंगर' सेक्स, प्रेग्नेंट तो नहीं होगी?

जवाब: मेरी सलाह तो यह है कि आपको किसी अच्‍छे सेक्‍सपर्ट के पास जाना चाहिए। जो कि आप दोनों को बता सके कि इस स्थिति से कैसे निपटा जाए? शुरुआत करने के लिए आप वजाइना में अपनी फिंगर डालने की कोशिश करें तो भी फायदा हो सकता है, लेकिन जबर्दस्‍ती न करें।

सवाल: मैं 22 साल का हूं और कई साल से लगातार मास्‍टरबेशन कर रहा हूं। मगर अब आकर व्‍यस्‍तता के चलते मुझे मास्‍टरबेशन करने का भी समय नहीं मिल पा रहा है। फिर जब मुझे कभी-कभी करने का टाइम मिलता है तो मेरा मन करता है कि एक ही साथ कई बार लगातार कर लूं। क्‍या ऐसा करने से मेरी हेल्‍थ को नुकसान हो सकता है?

सेक्स में सफल नहीं होता पार्टनर, क्या करूं?

जवाब: बेहतर होगा कि अगर आपको यह चीज पसंद है तो आप इसके लिए टाइम निकालें। बजाए इसके कि एक साथ कई बार कर लें। इससे आपकी हेल्‍थ को वाकई में नुकसान हो सकता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

सेक्‍स के लिए मेरी गर्लफ्रेंड कभी पहल नहीं करती

$
0
0

डॉ महिन्द्र वत्स

सवाल:
मैं 36 साल का हूं और मेरी गर्लफ्रेंड 27 साल की है। सेक्‍स की शुरुआत करने में मेरी गर्लफ्रेंड कभी भी पहल नहीं करती। वो केवल लकड़ी के लट्ठे की तरह केवल लेटी रहती है। उसका कहना है कि उसे यह सब करने में शर्म आती है। मुझे क्‍या करना चाहिए?

जवाब: इंटरकोर्स शुरू करने से पहले बेहतर आप शुरुआत उसकी बॉडी को टच करने से करें। आप उसके जेनिटल्ज़ और उसके ब्रेस्‍ट एरिया को स्‍पर्श करें। इस तरह से उसे ऑर्गेज्‍म फील होगा और उसकी शर्म भी चली जाएगी। इस बारे में अपनी जानकारी बढ़ाने के लिए आप मेरी किताब 'इट्स नॉर्मल' को भी पढ़ सकते हैं।

नई-नई शादी हुई है पर इंटरकोर्स नहीं कर पा रहे हैं?

सवाल: मैं 44 साल का हूं और मेरा पत्‍नी से तलाक काफी पहले हो चुका है। उसके बाद मेरी महिला मित्र के साथ मैंने कई बार सेक्‍स किया। अब आजकल एक 28 साल की लड़की को मैं पसंद करने लगा हूं। यह केवल सेक्‍शुअल आकर्षण नहीं है बल्कि मैं उसे प्‍यार करने लगा हूं। लेकिन उम्र में इतना अंतर होने की वजह से मैं उससे कुछ कह नहीं पा रहा हूं। मेरे लिए क्‍या करना सही रहेगा?

सेक्स के बाद प्राइवेट पार्ट में होती है जलन

जवाब: आप पहले से ही एक रिलेशनशिप में हैं तो ऐसे में आपको उसे ही बनाए रखने पर जोर देना चाहिए। बजाए इसके कि किसी नई फ्रेंड के साथ संबंध बनाएं। बेहतर होगा कि आप उसे केवल एक दोस्‍त की तरह की समझे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

मास्‍टरबेशन न करने पर पेशाब में होने लगती है जलन, क्‍या करूं?

$
0
0

डॉ महिन्द्र वत्स

सवाल:
मैं 25 साल का हूं और मैंने कई बार नोटिस किया है कि अगर मैं लंबे समय तक मास्‍टरबेशन न करूं तो मुझे पेशाब में जलन होने लगती है। इस समस्‍या का क्‍या कारण हो सकता है?

जवाब: अगर आपका एक्‍स्‍ट्रा सीमन मास्‍टरबेशन करने से रिलीज नहीं हो पाता तो यह अपने आप रात में डिस्‍चार्ज हो जाता है। वैसे जब आपको सेक्‍शुअली एक्‍साइटमेंट हो तो आपको मास्‍टरबेशन करना चाहिए। मास्‍टरबेशन का पेशाब की जलन से कोई मतलब नहीं है। इसको दूर करने के लिए आपको रोजाना लिक्विड चीजें अधिक लेनी चाहिए।

सेक्स में सफल नहीं होता पार्टनर, क्या करूं?

सवाल: मैं 20 साल का हो चुका हूं, लेकिन मेरे चेहरे पर बिल्‍कुल भी बाल नहीं हैं, न ही दाढ़ी है और ही मूंछ। मुझे बहुत अजीब लगता है और मैं समझ नहीं पाता कि केवल मेरे साथ ही ऐसा क्‍यों हो रहा है। इसके पीछे क्‍या कारण हो सकता है और इस स्थिति से निकलने के लिए क्‍या कोई उपाय हो सकता है ?

जवाब: आपको बुरा लगने की बिल्‍कुल भी आवश्‍यकता नहीं है। कई आदमी ऐसे होते हैं जिनके चेहरे पर बिल्‍कुल भी बाल नहीं होते। अगर हो सके तो आप किसी अच्‍छे इंड्रोक्राइनोलॉजिस्‍ट से सलाह लें। वह आपकी समस्‍या का समाधान निकाल सकते हैं।

...तो मास्टरबेशन के बाद नहीं होगा दर्द

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

प्राइवेट पार्ट छोटा है, पत्‍नी को संतुष्‍ट कर पाऊंगा या नहीं ?

$
0
0

डॉ महिन्द्र वत्स

सवाल:
मुझे लंबे और स्‍मार्ट लड़के ही पसंद आते हैं। मेरा एक क्‍लासमेट मेरे क्राइटेरिया पर एकदम खरा उतरता है। मेरा उसके साथ सेक्‍स करने का मन करता है। मैं यह जानना चाहती हूं कि आखिर मेरा मन इस तरह से क्‍यों सोच रहा है? क्‍या मेरा साथ कुछ गलत है?

जवाब: आपके साथ कुछ भी गलत नहीं है। आपको अपनी हसरतें पूरी करने का पूरा हक है। हालांकि इसमें कोई दोराय नहीं है कि सभी सपने हमेशा पूरे नहीं होते। किसी भी रिलेशन में अच्‍छाई या बुराई समझे बिना शुरुआत नहीं करनी चाहिए। आपको इस बारे में थोड़ा अपना ज्ञान बढ़ाना चाहिए। बेहतर होगा कि आप मेरी किताब 'इट्स नॉर्मल' को पढ़ें। इससे आपको सही फैसला लेने में मदद मिलेगी। यह बुक स्‍टोर्स के साथ-साथ ऑनलाइन भी उपलब्‍ध है।

सेक्स में सफल नहीं होता पार्टनर, क्या करूं?

सवाल: मैं 27 साल का हूं। इरैक्‍शन के बाद मेरा प्राइवेट पार्ट केवल 3.8 इंच लंबा और 2 इंच ही मोटा हो पाता है। मुझे लगता है कि यह नॉर्मल साइज नहीं है। मुझे चिंता है कि कहीं शादी के बाद मैं अपनी पत्‍नी को संतुष्‍ट कर भी पाऊंगा या नहीं। प्‍लीज मुझे बताइए कि क्‍या करूं कि भविष्‍य में किसी तरह की प्रॉब्‍लम न आए।

मैंने पति के साथ एक साल से सेक्स नहीं किया है?

जवाब: आपके प्राइवेट पार्ट का साइज इंटरकोर्स करने के लिए पर्याप्‍त है। बाकी आपकी शादी का भविष्‍य और बातों पर भी निर्भर करता है न कि केवल आपके प्राइवेट पार्ट के साइज पर। शादी में सबसे ज्‍यादा जरूरी है अपने पार्टनर का सम्‍मान करना।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस करना चाहता हूं क्या इसका असर पढ़ाई पर पड़ेगा?

$
0
0

डॉ महिन्द्र वत्स

सवाल: मेरी और मेरी गर्लफ्रेंड की उम्र 18 साल है। हम दोनों रोमांटिकली इन्वॉल्व होने की सोच रहे हैं, लेकिन डर लगता है कि कहीं इसकी वजह से हमारी ऐकडेमिक परफ़ॉर्मेंस तो फर्क नहीं पड़ेगा? हम दोनों ही रोमांस के बारे में सोचते हैं। दिन में एक बार एक-दूसरे को किस भी करते हैं। हफ्ते में एक दिन मैं मास्टरबेट भी करता हूं। क्या यह सही है? कहीं इसका असर पढ़ाई पर तो नहीं पड़ेगा?

जवाब: मास्टरबेशन का आपकी मसल ग्रोथ से कुछ लेना-देना नहीं है और अपनी उस रिलेशनशिप को भी भूलना आसान नहीं है, जिसमें अभी आप हैं। अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप उसके लिए वक्त निकालें और फिर अपनी पढ़ाई पर भी ध्यान दें। गंभीरता से पढ़ाई करने की आदत डालें और बिना ब्रेक पढ़ाई करें ताकि आप रोमांस के लिए समय निकाल सकें।

सवाल: मेरी उम्र 20 साल है। हाल ही में मैंने पहली बार सेक्स किया, लेकिन जैसे ही मेरे लिंग ने वजाइना को टच किया, इजैकुलेशन हो गया। मैं क्या करूं?

जवाब: प्रैक्टिस करें इससे काफी हद तक ठीक हो जाएगा। सब्र रखें। अगर आप ज्यादा उत्सुक हैं तो डॉक्टर से संपर्क करें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


मास्‍टरबेशन के बाद प्राइवेट पार्ट में आ गई सूजन, क्‍या करूं?

$
0
0

डॉ महिन्द्र वत्स

सवाल: मैं 42 साल का हूं और मैं एक हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल जी रहा हूं। मेरी सेक्‍स लाइफ भी अच्‍छी थी। लेकिन अब मुझे इरैक्‍शन में कुछ परेशानी होती है। कुछ सलाह दें!

जवाब: आपकी उम्र में ऐसी समस्‍याएं हो जाती है लोगों को। अगर ऐसा कभी-कभी हो तो इसमें परेशान होने की बात नहीं है और अक्‍सर होने पर आपको सेक्‍सपर्ट से मिलना चाहिए। एक बात और है कि अपनी हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल और डाइट का विशेष ख्‍याल रखें।

सेक्‍स के लिए मेरी गर्लफ्रेंड कभी पहल नहीं करती

सवाल: मैं 18 साल का हूं और मैंने एक दिन दो बार मास्‍टरबेशन किया। अगले दिन मेरे प्राइवेट पार्ट में सूजन आ गई और वह लाल हो गया। मुझे क्‍या करना चाहिए?

जवाब: इसका इलाज आपके अपने ही हाथ में है। आप मास्‍टरेशन तभी करें जब पूरी तरह उत्‍तेजित हों और एक बात का ध्‍यान रखें कि इतना तेजी से न करें कि आपके प्राइवेट पार्ट को नुकसान पहुंचे। मुझे लगता है कि आपने ऐसा ही कुछ किया होगा। इसी वजह से आपको नुकसान हुआ होगा।

नई-नई शादी हुई है पर इंटरकोर्स नहीं कर पा रहे हैं...

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

पत्नी को STD है या नहीं, DNA टेस्ट से पता चलेगा क्या?

$
0
0

डॉ महिन्द्र वत्स

सवाल:
मेरी शादी को 2 साल हो गए हैं। हाल ही में मुझे पता चला कि मेरी पत्नी का उसके एक्स-बॉयफ्रेंड से शादी के बाद तक अफेयर चल रहा है। पत्नी को मैंने रंगे हाथों पकड़ा था और अब वह अपने माता-पिता के साथ रह रही है और उन्हें भी उसके इस रिश्ते से कोई दिक्कत नहीं है। क्या कोई तरीका है यह जानने के लिए क्या मेरी पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ सेफ सेक्स किया था या नहीं? क्या डीएनए टेस्ट से इस बात का पता लगाया जा सकता है? वैसे तो मुझे पता है कि मेरे साथ धोखा हुआ है कि लेकिन मैं इस बात की भी पुष्टि करना चाहता हूं कि कहीं पत्नी को बॉयफ्रेंड संग सेक्स के बाद किसी तरह की कोई बीमारी यानी std तो नहीं हो गया?

जवाब: आपका रिश्ता बहुत ज्यादा उलझा हुआ लग रहा है और आपकी समस्या का हल ढूंढने के लिए पर्सनली मिलना बहुत जरूरी है। मैं आपको बता दूं कि डीएनए टेस्ट से इस बात का खुलासा नहीं हो पाएगा और डीएनए टेस्ट से आपकी समस्या का हल भी नहीं होगा।

क्या ज्यादा मास्‍टरबेशन के कारण मुझे कैंसर हो सकता है?

सवाल:
मैं 30 साल की हूं और इस वक्त मैं गर्भधारण करने के बारे में सोच रही हूं। मेरे पीरियड्स रेग्युलर नहीं हैं और अक्सर मुझे 40 दिन के गैप के बाद पीरियड्स आते हैं। मैं अपने पीरियड्स को ट्रैक करने और फर्टिलाइल विंडो का पता लगाने के लिए कुछ ऐप्स का भी इस्तेमाल कर रही हूं। क्या ऐसा कोई ऐप है जो भरोसेमंद हो? क्या इस तरह के ऐप्स से मुझे फैमिली प्लानिंग में कोई मदद मिल सकती है?

जवाब: मेरा ख्याल है कि आपको किसी अच्छे गाइनैकॉलजिस्ट से संपर्क करना चाहिए, वही सबसे बेहतर रहेगा। इन ऐप्स पर भरोसा करने की बजाए आपको गाइनैक को दिखाना चाहिए जो आपकी बेहतर तरीके से मदद कर पाएंगे।

गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस करना चाहता हूं क्या इसका असर पढ़ाई पर पड़ेगा?

नोट:
आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

सेक्स के दौरान गर्लफ्रेंड कोई पहल नहीं करती, मैं क्या करूं?

$
0
0

डॉ महिन्द्र वत्स

सवाल:
मैं 47 साल का हूं। 2 सप्ताह पहले जब मैं स्पा गया था तो वहां मसाज देने वाली महिला ने मेरे साथ ऑरल सेक्स किया। मैंने अगले दिन सुबह नहाने के दौरान पेनिस की सफाई की। इस घटना के 1 सप्ताह बाद मैंने देखा कि फोरस्किन के नीचे लाल रंग का रैशेज हो गया है। जब मैंने उस प्रभावित हिस्से को साबुन और गर्म पानी से साफ करने की कोशिश की तो मुझे दर्द महसूस होने लगा और यह हिस्सा बेहद संवेदनशील भी हो गया है। इस समस्या से निपटने के लिए मैं क्या करूं?

जवाब: आपकी बातें सुनकर ऐसा लग रहा है कि आपको पेनिस में इंफेक्शन हो गया है इसलिए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। वही आपको पैथलॉजी टेस्ट या दवाईयां बता पाएंगे। अगर आपको दोबारा किसी तरह का रैशेज हो जाता है तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि किसी भी तरह से ऑरल सेक्स के दौरान आप कॉन्डम का इस्तेमाल करें।

पत्नी को STD है या नहीं, DNA टेस्ट से पता चलेगा क्या?

सवाल:
मैं 36 साल का हूं और मेरी गर्लफ्रेंड 27 साल की। जब भी हम दोनों सेक्शुअल इंटरकोर्स करते हैं तो मेरी गर्लफ्रेंड कभी भी सेक्स के दौरान किसी तरह की कोई पहल नहीं करती। वह सिर्फ बिस्तर पर लकड़ी के किसी गट्ठर की तरह पड़ी रहती है। पूछने पर वह कहती है कि उसे इन सबमें बहुत शर्म आती है। मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब: तुरंत इंटरकोर्स शुरू करने की बजाए आपको फोरप्ले से शुरूआत करनी चाहिए। इसके लिए आप चाहें तो गर्लफ्रेंड की बॉडी को टच करें, उनके ब्रेस्ट और जेनिटल एरिया को पकड़े और उन्हें उत्तेजना महसूस कराने की कोशिश करें। आपके ऐसा करने से उन्हें ऑर्गैज्म महसूस होगा और शायद इसके बाद वह अपने शर्मिले व्यवहार से बाहर निकल पाएंगी। इस विषय पर अपनी जानकारी बढ़ाने के लिए आप चाहें तो ऑनलाइन मौजूद एक किताब पढ़ सकते हैं जिसका नाम है- It’s Normal

मास्‍टरबेशन के बाद प्राइवेट पार्ट में आ गई सूजन, क्‍या करूं?

नोट:
आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

इंटरकोर्स में इरेक्शन बनाए रखने में दिक्कत होती है, क्या करूं?

$
0
0

डॉ महिन्द्र वत्स

सवाल:
मैं 34 साल का हूं और मेरी पत्नी 29 साल की। हमारी शादी को साढे तीन साल हो चुके हैं और हमारी सेक्स लाइफ अब तक हेल्दी रही है। लेकिन पिछले 2 महीने से मुझे सेक्स के दौरान इरेक्शन हासिल करने में दिक्कत महसूस हो रही है और इस वजह से मैं बहुत ज्यादा चिंतित रहने लगा हूं। हालांकि सेक्स के दौरान मेरा पेनिस इरेक्ट तो होता है लेकिन मैं इस इरेक्शन को इंटरकोर्स के दौरान बरकार नहीं रख पाता और इस वजह से हम अपने सेक्शुअल ऐक्ट को पूरा नहीं कर पाते। इसका हमारी सेक्शुअल लाइफ पर नकारात्मक असर पड़ रहा है। इस बात को लेकर मैं बहुत परेशान हूं। प्लीज मेरी मदद करें?

जवाब: मेरी सलाह आपको यही है कि आपको तुरंत किसी अच्छे सेक्स एक्सपर्ट से अपनी जांच करवानी चाहिए तभी पता चल पाएगा कि आपके पेनिस के इरेक्शन में दिक्कत क्यों आ रही है। सही दवाओं के जरिए आपकी समस्या का हल जरूर हो जाएगा। कई बार समस्याओं में उलझे रहने की वजह से या फिर सेक्स के दौरान भी दूसरी चीजों में खोए रहने की वजह से ऐसा हो जाता है।

सेक्स के दौरान गर्लफ्रेंड कोई पहल नहीं करती, मैं क्या करूं?

सवाल:
मेरी बेटी 17 साल की है। कुछ दिनों पहले मेरी बेटी अपने दोस्तों के साथ बाहर गई और फिर उसे अपने दोस्त के घर पर ही नाइट स्टे करना था। मुझे पता था कि वे किसी क्लब में गए हैं लेकिन जब बेटी का फोन नहीं आया तो मैंने उसके दोस्त के पैरंट्स को फोन किया तो पता चला कि मेरी बेटी अपने बॉयफ्रेंड के साथ थी। यह घटना सुबह 4 बजे की थी। मुझे पता भी नहीं था कि उसका कोई बॉयफ्रेंड भी है। मुझे अब लग रहा है कि कहीं यह मैटर और ज्यादा तो नहीं बढ़ गया। मैं कैसे पता लगाउं?

जवाब: इस घटना से यह तो साफ है कि आप अपनी बेटी की अच्छी दोस्त नहीं बन पाईं और इसलिए उसने आप से ये सारी बातें छिपाईं। बेटी को इस बात के लिए मनाने की कोशिश करें आप उसका ख्याल रखती हैं और उस पर अपनी मर्जी थोपने की कोशिश नहीं करेंगी। आपकी बेटी 18 साल की होने ही वाली है और एक अडल्ट होने के नाते वह अपने फैसले खुद ले सकती है। आपको धैर्य रखना होगा और इस तरह के कई और शॉक को झेलने की हिम्मत भी।

गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस करना चाहता हूं क्या इसका असर पढ़ाई पर पड़ेगा?

नोट:
आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

वजाइना के आसपास उत्तेजना महसूस नहीं होती, कोई परेशानी तो नहीं?

$
0
0

डॉ महिन्द्र वत्स

सवाल: मैं 40 साल की शादीशुदा महिला हूं। मेरी वजाइना के आसपास मुझे किसी भी तरह की संवेदना महसूस नहीं होती और न ही मुझे किसी तरह की उत्तेजना महसूस होती है। मैं जानना चाहती हूं कि कहीं मुझे किसी तरह की कोई परेशानी तो नहीं है?

जवाब: बिना किसी जांच के असल समस्या का पता लगा पाना मुश्किल है। चूंकि आपने यह भी बताया है कि आपको कोई उत्तेजना महसूस नहीं होती और न ही सुख की प्राप्ति होती है, इसलिए यह थोड़ी चिंता की बात है। खास बात यह है कि आपके पास एक ध्यान रखने वाला पार्टनर है।
इंटरकोर्स में इरेक्शन बनाए रखने में दिक्कत होती है, क्या करूं?

सवाल: मेरी उम्र 19 साल है और मेरी कभी कोई गर्लफ्रेंड नहीं रही। मेरी कुछ सेक्स संबंधी इच्छाएं हैं और मैं अभी तक सिंगल रहने की वजह से कई बार दुखी भी हो जाता हूं। क्या ऐसा होना आम बात है?

जवाब: यह एक आम बात है। अपना सोशल सर्कल बढ़ाएं। जब ज़्यादा से ज़्यादा लोगों से आपकी बात होगी, हो सकता है कि तब आपको ऐसा कोई मिल जाए जिसे आप पसंद करें।

नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

प्रटेक्टेड सेक्स के बाद यूटरस में दर्द होने लगा, क्या करूं?

$
0
0

डॉ. महिंद्र वत्स
सवाल: मैं और मेरा बॉयफ्रेंड एक हेल्दी रिलेशनशिप में हैं। हाल ही में हमनें प्रटेक्टेड सेक्स किया, लेकिन इसके बाद मेरे यूटरस में दर्द होने लगा। सुबह मैं जब उठी तो बॉडी का तापमान भी बढ़ा हुआ था। इसके बाद मुझे वायरल इन्फेक्शन भी हो गया। इसकी क्या वजह हो सकती है? क्या मुझे चिंता करनी चाहिए? क्या आप इसके लिए कोई दवाई बता सकते हैं। समझ नहीं आ रहा है मैं क्या करूं?

वजाइना के आसपास उत्तेजना महसूस नहीं होती, कोई परेशानी तो नहीं?

जवाब: सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं कि आप कोई भी गर्भनिरोधक उपाय नहीं अपना रही हैं, जिससे प्रेग्नेंसी का खतरा है। जो भी लक्षण आपने बताए हैं वे प्रटेक्टेड सेक्स से किसी भी लिहाज से संबंधित नहीं हैं। प्लीज डॉक्टर से संपर्क करें।

नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

19 साल की हूं, नाइटफॉल हो जाता है!

$
0
0

डॉ प्रकाश कोठारी
सवाल: 19 साल की हूं। रात में अक्सर सोने के दौरान नाइटफॉल हो जाता है। क्या करूं?
जवाब: इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है। पुरुषों में भी सेक्स हॉर्मोन के बढ़ने से उनका जोश बढ़ जाता है और बढ़े हुए जोश के समय अगर वे सहवास या हस्तमैथुन न करें तो उन्हें स्वप्नमैथुन (नाइटफॉल) हो जाता है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। इसके लिए इलाज की कोई जरूरत नहीं। लगभग ऐसा ही महिलाओं के साथ भी होता है। जब किसी महिला की बॉडी में सेक्स हॉर्मोन बढ़ता है तो उसे भी स्वप्नमैथुन हो सकता है। यह भी एक सामान्य और स्वाभाविक प्रक्रिया है। हां, एक अंतर जरूर है। पुरुषों में क्लाइमैक्स के समय आनंद का अहसास होता है और साथ में वीर्य का स्खलन भी होता है, जबकि महिलाओं को आनंद जरूर मिलता है, लेकिन किसी प्रकार का स्खलन नहीं होता। नोट: रात में स्वप्नमैथुन का अहसास तुलनात्मक रूप से पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में कम होता है।

सवाल: 20 साल का हूं। मुझे मास्टरबेशन की आदत है, लेकिन जब भी मास्टरबेशन करता हूं तो मेरे चेहरे पर पिंपल्स निकल आते हैं। क्या करूं?
जवाब: जिस तरह सेक्स (संभोग) करने से किसी इंसान को पिंपल्स नहीं निकल आते, उसी तरह से मास्टरबेशन भी से भी पिंपल्स नहीं होते। संभोग के दौरान जो क्रिया पुरुष का प्राइवेट पार्ट स्त्री के प्राइवेट में करता है, वही क्रिया मास्टरबेशन के दौरान पुरुष का प्राइवेट पार्ट अपनी मुट्ठी में करता है। दरअसल, जब व्यक्ति में पुरुष हॉर्मोन में इजाफा होता है तो कई बार पिंपल्स उभर आते हैं। संयोग ऐसा होता है कि हॉर्मोन में जब इजाफा होता है, तभी कामेच्छा भी बढ़ती है। उस दौरान व्यक्ति को संतुष्टि के लिए कई बार सहवास या मास्टरबेशन की इच्छा होती है। सीधे कहें तो पिंपल्स पुरुष हॉर्मोन के बढ़ने से निकलते हैं, न कि मास्टरबेशन की वजह से, लेकिन लोग पिंपल्स और मास्टरबेशन को एकसाथ जोड़ देते हैं। यह एक गलतफहमी है, हकीकत नहीं।
नोट: कुछ लोगों में यह भी गलतफहमी होती है कि मास्टरबेशन करने से नामर्दगी, कमजोरी, प्राइवेट पार्ट में टेढ़ापन, टीबी और पागलपन भी हो सकता है। यह पूरी तरह से निराधार है।

सवाल: कुछ समय पहले मेरे हार्ट में स्टेंट डाला गया है। क्या मैं सहवास से पहले वायग्रा ले सकता हूं?
जवाब: हार्ट अटैक, बायपास सर्जरी या स्टेंट डालने के बाद वायग्रा लेने में अमूमन कोई समस्या नहीं होती। अगर किसी को ऐसी परेशानी हुई है तो इसके 6 हफ्तों के बाद ही वायग्रा शुरू करनी चाहिए। एक बात का जरूर ध्यान रखें कि कोई भी दवाई लेने से पहले किसी अच्छे कार्डियॉलजिस्ट से जरूर सलाह लें।

आपका भी कोई सवाल है/ हमें हिन्दी या अंग्रेजी में सवाल भेजें drprakashkothari1@gmail.com पर।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।


कोई दवा है जिससे इंटरकोर्स के दौरान एनर्जेटिक फील करें?

$
0
0

डॉ महिन्द्र वत्स

सवाल:
मैं 27 साल की महिला हूं और मेरा पार्टनर 25 साल का है। पिछले कई बार से जब हम सेक्शुअल इंटरकोर्स कर रहे हैं तो ऐक्ट के दौरान मजा नहीं आ रहा और हम अलगाव महसूस कर रहे हैं। नतीजतन, हम दोनों ने एक दूसरे में दिलचस्पी खो दी है। क्या कोई दवा या टैबलेट है जिसे खाने से हम दोनों फिर से एनर्जेटिक महसूस करें? हम दोनों ही प्रोटेक्शन के साथ सेक्शुअल इंटरकोर्स को इंजॉ़य करना चाहते हैं। क्या आप हमें कोई दवा या मेडिकेशन बता सकते हैं?

जवाब: इससे पहले कि मैं आपको इस बारे में कोई सलाह दूं आप दोनों की अपनी लाइफस्टाइल, डायट और सोने के तरीके पर गौर करना चाहिए और उसकी जांच करनी चाहिए। अगर आप अपनी लाइफस्टाइल पर ध्यान नहीं दे रहे हैं तो इसे एक दूसरे में इंट्रेस्ट खोने के लिए जिम्मेदार न ठहराएं।

प्रटेक्टेड सेक्स के बाद यूटरस में दर्द होने लगा, क्या करूं?

सवाल:
मैं 21 साल का हूं और हाल ही मैंने अपनी 19 साल की गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स किया था। इंटरकोर्स की शुरुआत में मैंने कॉन्डम यूज नहीं किया था लेकिन बाद में मैंने कॉन्डम पहन लिया और कॉन्डम के अंदर ही मैंने इजैक्युलेट किया था। हालांकि मेरी गर्लफ्रेंड इस बात को लेकर चिंतित है कि जब मैंने बिना कॉन्डम यूज किए उसे पेनिट्रेट किया था तब उसे ऑर्गैज्म महसूस हो गया था और मेरा प्री-कम और उसका प्री-कम मिलकर उसे प्रेग्नेंट कर सकता है। क्या इस बात की आशंका है?

जवाब: स्पर्म्स ठीक तभी निकल आते हैं जब आप नहीं चाहते कि वे निकलें। लिहाजा किसी भी तरह का रिस्क लेना बंद कर दें। केमिस्ट के पास मौजूद प्रेग्नेंसी टेस्ट किट का इस्तेमाल कर चेक करें कि आपकी गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट है या नहीं।

वजाइना के आसपास उत्तेजना महसूस नहीं होती, कोई परेशानी तो नहीं?

नोट:
आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

पत्नी की सेक्स में दिलचस्पी खत्म हो गई है, क्या करूं?

$
0
0

डॉ महिन्द्र वत्स

सवाल:
मैं और मेरी पत्नी हम दोनों ही 32 साल के हैं। हमारी शादी को अभी सिर्फ डेढ़ साल ही हुए हैं और मेरी पत्नी की शारीरिक संबंध बनाने में दिलचस्पी खत्म हो गई है। सबसे बड़ी समस्या यह है कि मेरी पत्नी इस बात को मानने को ही तैयार नहीं है कि यह कोई प्रॉब्लम है। उसे ऐसा लगता है कि महीने में 2 बार सेक्स करना काफी है। उसके इस व्यवहार की वजह से हमारी शादीशुदा जिंदगी में प्रॉब्लम्स आ रही हैं और उसे इस बात से कोई फर्क भी नहीं पड़ता है। मैं इस सिचुएशन का सामना कैसे करूं। जब बात सेक्स की आती है तो मैं पहल करता हूं लेकिन मुझे लगता है कि ये दोनों तरफ से होना चाहिए। हर बार ही मैं खुद को इंतजार करते हुए पाता हूं लेकिन मेरी इच्छा पूरी नहीं हो पाती।

जवाब: मुझे लगता है कि किसी सेक्स एक्सपर्ट या मैरिज काउंसलर के पास जाकर आपकी समस्या का हल हो पाएगा। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि कहीं आपने पत्नी को किसी बात के लिए नाराज तो नहीं कर दिया या फिर आपकी किसी शारीरिक समस्या की वजह से पत्नी आपसे दूर रह रही हों। उदाहरण के लिए- सांस की दुर्गंध।

क्या कोई दवा है जिससे हम इंटरकोर्स के दौरान एनर्जेटिक महसूस करें?

सवाल:
मैं 18 साल की हूं और डेली बेसिस पर क्लिटरिस स्टिम्यूलेशन के जरिए मास्टरबेशन करती हूं। मेरे लिए यह एक आदत बन चुका है और ऐसा किए बिना मेरा दिन ही नहीं गुजरता। मैं जानना चाहती हूं कि मेरी इस आदत का क्या मेरे रिलेशनशिप या सेक्स लाइफ पर कोई नकारात्मक असर पड़ेगा। अगर ऐसा है तो अपनी इस आदत को कंट्रोल करने के लिए मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब: मास्टरबेशन की वजह से आपकी सेक्स लाइफ पर किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ता। बल्कि इसके जरिए आप सेक्स के दौरान बेहतर परफॉर्म कर सकती हैं।

19 साल की हूं, नाइटफॉल हो जाता है! क्या करूं

नोट:
आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

इंटरकोर्स के दौरान इंसर्ट करने में दिक्कत आ रही है, क्या करूं?

$
0
0

डॉ महिन्द्र वत्स

सवाल:
करीब 6 महीने पहले मेरी शादी हुई है लेकिन मैं और मेरी पत्नी हम अपनी शादी को अब तक मुकम्मल नहीं कर पाए हैं। बार-बार कोशिश करने के बावजूद मैं अपने पेनिस को पत्नी के वजाइना में इंसर्ट नहीं कर पा रहा हूं। मुझे नहीं पता कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है और दिक्कत कहां है या फिर मुझ में ही कोई दिक्कत है। मैं आपको बताना चाहूंगा कि जब मैं मास्टरबेशन करता हूं तो मुझे अच्छा महसूस होता है। मैं इस बात को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित हूं क्योंकि हम जल्द ही बच्चे की प्लानिंग कर रहे हैं। इस परेशानी की वजह से हमारा नीजि जीवन भी प्रभावित हो रहा है। हम दोनों पर ही बहुत प्रेशर है। इस मामले में प्लीज हमारी मदद करें?

जवाब: मेरी सलाह आपको यही होगी कि आप किसी अच्छे सेक्स एक्सपर्ट से संपर्क करें जो इस तरह की समस्याओं से निपटने में एक्सपर्ट हैं। आपको परेशान या चिंतित होने की जरूरत नहीं है। यह एक सामान्य समस्या है जिसका आसानी से हल हो जाएगा।

पत्नी की सेक्स में दिलचस्पी खत्म हो गई है, क्या करूं?

सवाल:
मैं 19 साल का हूं। क्या मैं अपने पेनिस के टिप पर पेट्रोलियम जेली लगा सकता हूं? क्या ऐसा करना सुरक्षित है? मेरा वह पार्ट बहुत ज्यादा ड्राई है और उसमें खुजली भी होती है। मुझे डर है कि यह इंफेक्शन या जो भी कुछ ये है उसके फैलने का खतरा है। मैं इस बात को लेकर बहुत परेशान हूं। मुझे कोई सही सलाह दें?

जवाब: हां आप पेनिस के टिप पर पेट्रोलियम जेली लगा सकते हैं। लेकिन अगर समस्या बरकरार रहती है तो आपको किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए ताकि यह इंफेक्शन आपको परेशान न करे।

क्या कोई दवा है जिससे हम इंटरकोर्स के दौरान एनर्जेटिक महसूस करें?

नोट:
आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

पार्टनर कहता है मेरा वजाइना लूज हो गया है, क्या करूं?

$
0
0

डॉ महिन्द्र वत्स

सवाल:
मैं 41 साल का हूं और शादीशुदा हूं। मेरा एक बच्चा भी है। मैं धूम्रपान नहीं करता हूं और पूरी तरह से हेल्दी हूं। हाल ही में मैंने महसूस किया कि मेरे glans में मुझे किसी तरह की उत्तेजना या संवेदना महसूस नहीं होती। जब मेरी पत्नी ओरल सेक्स करती है तो मुझे कुछ फील नहीं होता। आपको क्या लगता है इसकी पीछे की वजह क्या हो सकती है और क्या इसका कोई इलाज है?

जवाब: मेरा सुझाव आपको यही है कि आपको कई तरह के टेस्ट करवाने की जरूरत है खासतौर पर डायबीटीज टेस्ट और विटमिन बी12 का टेस्ट। साथ ही अपनी आउटडोर ऐक्टिविटीज को जितना बढ़ा सकें उतना बढ़ाएं और कीगल एक्सर्साइज को भी अपनी रूटीन में शामिल करें।

पत्नी संग इंटरकोर्स में कुछ दिक्कतें आ रही हैं, क्या करूं?

सवाल:
मैं 18 साल की हूं और पिछले 4 साल की किसी को डेट कर रही हूं। मैं जब 16 साथ की थी तभी मैंने अपनी वर्जिनिटी खो दी थी। अब जब भी हम सेक्स करते हैं तो मेरा पार्टनर मुझसे कहता है कि मेरा वजाइना की इलैस्टिसिटी कम हो गई है और वह लूज हो गया है। उसका कहना है कि इसकी वजह से उसे फील ही नहीं होता कि उसने सेक्स किया है। मुझे अपने वजाइना को टाइट करने के लिए क्या करना चाहिए? और ऐसा क्यों हुआ इसका क्या कारण हो सकता है?

जवाब: वजाइना की दृढ़ता कमजोर होने यानी उसके लूज होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। कीगल एक्सर्साइज तुरंत शुरू करें औऱ दिन में 2 बार इसे करें। साथ ही किसी गाइनैकॉलजिस्ट से संपर्क करें। वे आपको बेहतर बता पाएंगे कि वजाइना की फर्मनेस को वापस पाने के लिए आपको क्या करना होगा।

प्रटेक्टेड सेक्स के बाद यूटरस में दर्द होने लगा, क्या करूं?

नोट:
आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

मुझे 1 महीने में कई बार पीरियड्स आए, क्या करूं?

$
0
0

डॉ महिन्द्र वत्स

सवाल:
मैं 46 साल की हूं और इस महीने मुझे मेरे पीरियड्स कई बार आए। लेकिन सबसे मुश्किल बात यह है कि हर बार मेरा पीरियड सिर्फ आधे दिन के लिए रहता था लेकिन दर्द भयंकर होता था। मैं इस बात को लेकर बहुत ज्यादा चिंतित हूं। मुझे क्या करना चाहिए?

जवाब: चूंकि आपकी उम्र मेनॉपॉज के करीब पहुंच रही है इसलिए आपके लिए यह जरूरी है कि आप किसी अच्छी गाइनैकॉलजिस्ट से संपर्क करें। हो सकता है सभी जांच के बाद आपकी समस्या की वजह पता चल जाए। इस बीच आप चाहें तो दर्द-निवारक गोलियां ले सकती हैं।

पार्टनर कहता है मेरा वजाइना लूज हो गया है, क्या करूं?

सवाल:
मैं और मेरी पत्नी हम दोनों ही एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। मेरी सिर्फ एक ही चिंता है कि पत्नी फैमिली प्लान करने के बारे में सोचना ही नहीं चाहती है। वह कहती है कि हमें बच्चा पैदा करने से पहले कुछ साल इंतजार करना चाहिए। मेरा परिवार दकियानूसी सोच वाला है और मुझ पर हर वक्त बच्चा पैदा करने का प्रेशर दिया जाता है। मुझे क्या करना चाहिए ताकि मैं पत्नी को बच्चे के लए मना पाउं?

जवाब: पत्नी से आराम से बैठकर इस बारे में बात करें कि आखिर क्यों वह अभी नहीं बल्कि बाद में बच्चे के बारे में सोच रही हैं। इसके पीछे उनकी क्या सोच है और क्या खास वजह है। मेरे ख्याल से आप दोनों जब एक दूसरे के विचारों को सही से समझ लेंगे तो समस्या का हल आसानी से निकल जाएगा।

पत्नी की सेक्स में दिलचस्पी खत्म हो गई है, क्या करूं?

नोट:
आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Viewing all 2253 articles
Browse latest View live




Latest Images