February 11, 2019, 12:09 am
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: मैं 38 साल का हूं और मेरी पत्नी 33 साल की। हाल ही में कपल मसाज करते वक्त मेरी पत्नी ने जोर डाला कि हम उस मसाज करने वाली के सामने ही सेक्स करें। हम एक पुरुष मसाज करने वाले के सामने भी सेक्स किया। और अब पिछले कुछ महीनों से हम थ्रीसम कर रहें ज्यादातर अलग-अलग पुरुषों के साथ। अब मेरी पत्नी अलग-अलग पुरुषों के साथ ग्रुप सेक्स करना चाहती है। मुझे क्या करना चाहिए?
जवाब: अगर आप इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि आपके सेक्स के दौरान आप दोनों के अतिरिक्त जो पार्टनर्स हैं उन्हें किसी तरह का कोई इंफेक्शन नहीं है तो आप ऐसा करना आगे भी जारी रख सकते हैं। आपकी पत्नी के व्यवहार और आपकी सहमति को देखते हुए आपको इस बात का ख्याल रखना होगा कि ऐक्ट में शामिल होने वाले सभी लोग सेफ्टी प्रिकॉशन्स का ध्यान रखें। साथ ही आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि आपकी पत्नी जिन-जिन पार्टनर के साथ सेक्स करे, वे सभी कॉन्डम का इस्तेमाल करें।
क्या थायरॉइड मेरी सेक्स लाइफ पर असर डालेगा?
सवाल: मैं 30 साल का हूं और अब तक वर्जिन हूं। मेरा पीनिस साइज 4 इंच है। कुछ दिनों पहले मैंने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स करने की कोशिश की लेकिन इससे पहले कि पेनिट्रेशन हो पाता मैंने पहले ही इजैक्युलेट कर दिया। अब उसी लड़की से मेरी शादी हो रही है। मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं?
जवाब: नर्वस होने की जरूरत नहीं है और आप चाहें तो किसी सेक्स एक्सपर्ट से मिल सकते हैं जो आपको सही सलाह देंगे। साथ ही सेक्स एक्सपर्ट आपकी जांच कर यह भी बता पाएंगे कि आपके अंदर किसी तरह की कोई दिक्कत तो नहीं है। इस बीच आप चाहें तो कीगल एक्सर्साइज करना शुरू कर दें। आपकी बातें सुनकर तो ऐसा ही लग रहा है कि आपके पीनिस का साइज औसत साइज जितना ही है और आपको इंटरकोर्स के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। हफ्ते में 2 बार मास्टरबेट करना सीखें और अपने फोरप्ले के आर्ट को बेहतर बनाने की कोशिश करें।
पैरंट्स को लगता है कि हमारी सेक्शुअल लाइफ कम्पैटिबल नहीं है?
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को
drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
February 11, 2019, 11:18 pm
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: मेरी उम्र 23 साल है और मेरे बॉयफ्रेंड की उम्र 22 साल है। हाल ही में हम दोनों ने सेक्स किया। उसने मुझसे ओरल सेक्स करने के लिए कहा और उत्तेजनावश मैंने ओरल सेक्स के दौरान सीमन को निगल लिया। क्या मैं प्रेग्नेंट हो जाऊंगी ? क्या इससे मेरे गले में इंफेक्शन हो जाएगा? मुझे बहुत टेंशन हो रही है, प्लीज मदद करें।
जवाब: स्पर्म पेट में किसी भी अन्य फूड आइटम की तरह डाइजेस्ट हो जाता है। मैं आपको फ्लेवर वाले कॉन्डम इस्तेमाल करने की सलाह दूंगा।
पत्नी ग्रुप सेक्स करना चाहती है, क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?
सवाल: मेरी उम्र 29 साल है और अगले महीने मेरी शादी होने वाली है। जिस लड़की से मेरी शादी होने जा रही है वह मेरी उम्र की है। हम दोनों पिछले दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन सही तरह से इंटरकोर्स कभी नहीं हुआ। मैं यह जानना चाहता हूं कि शादी के बाद एक पर्फेक्ट इंटरकोर्स के लिए कितनी रातें लग जाती हैं। मेरे दोस्तों का कहना है कि मुझे ज़्यादा से ज़्यादा पोर्न फिल्में देखनी चाहिए ताकि मैं यह डिसाइड कर सकूं कि मैं कौन सी पोजिशन यूज़ करना चाहता हूं। प्लीज मेरी मदद करें।
क्या थायरॉइड मेरी सेक्स लाइफ पर असर डालेगा?
जवाब: पर्फेक्ट इंटरकोर्स में पूरी ज़िंदगी लग जाती है और पोर्न देखना इसका कोई हल नहीं है। मैं तो आपको इंटिमेसी की कला सीखने के लिए प्रोत्साहित करूंगा। इसके अलावा आप यह कला भी सीखें कि कैसे पार्टनर के अंदर और कामेच्छा कैसे जगा सकते हैं।
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
↧
February 13, 2019, 1:49 am
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: मैं 18 साल का हूं। मेरे दोस्त पॉर्न को लेकर काफी ऑब्सेस्ड हैं और हर वक्त उसी के बारे में डिस्कस करते रहते हैं। हाल के दिनों में मैंने भी पॉर्न देखना शुरू किया है और इसे इंजॉय भी कर रहा हूं। इतना सारा इरॉटिक मटीरियल जब हमारे ईर्द-गिर्द मौजूद है तो खुद को पॉर्न की लत लगने से मैं कैसे रोक सकता हूं? इतना ही मैं जो देखता हूं उसे ही फैन्टसाइज करने लगता हूं, इसे कैसे अवॉइड करूं? मुझे कैसे पता चलेगा कि मैं सचमुच सेक्शुअली उत्तेजित महसूस कर रहा हूं या फिर यह पॉर्न की वजह से है?
जवाब: खुद को पॉर्न की लत लगने से आप उसी तरह से रोक सकते हैं जिस तरह से आप ऐल्कॉहॉल और चॉकलेट की लत से खुद को रोकते हैं। कभी-कभार ही पॉर्न देखें। इसके लिए आपको खुद को दृढ़ संकल्प लेकर तैयार करना होगा।
ओरल सेक्स के दौरान वीर्य निगल लिया, कहीं गले में इंफेक्शन तो नहीं होगा?
सवाल: मैं 29 साल का होमोसेक्शुअल पुरुष हूं। मैं पिछले 2 महीने से मुंबई में हूं और कुछ पुरुषों से मिलने की इच्छा से वहां गया था। एक गे डेटिंग साइट पर भी मैं अनजान पुरुषों से मिला करता था। लेकिन अब मैं इससे बचना और दूर रहना चाहता हूं। इस वजह से हर वक्त मुझे कामोत्तेजित महसूस होता रहता है। ऐसा लगता है कि हर अट्रैक्टिव पुरुष को मुझे डेट करना है और उसके साथ सोना है। मैं क्या करूं? साथ ही क्या गे डेटिंग साइट्स ब्राउज करना कानून अपराध है?
जवाब: आप चाहें तो हमसफर ट्रस्ट से संपर्क कर सकते हैं। यह मुंबई में वकोला में सांटाक्रूज ईस्ट में है। आप चाहें तो उन्हें 022-26187476 पर संपर्क भी कर सकते हैं। वे आपकी मदद कर आपकी समस्याओं का निपटारा कर देंगे लेकिन आपकी फैंटसीज का कोई इलाज नहीं कर पाएंगे।
पत्नी ग्रुप सेक्स करना चाहती है, क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को
drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
February 14, 2019, 2:04 am
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: मैं 43 साल का हूं। जब मैं सेक्स कर रहा होता हूं तो मुझे कोई तकलीफ नहीं होती लेकिन क्लाइमैक्स पर पहुंचते ही मुझे सिर के दाहिने हिस्से में बहुत तेज शूटिंग पेन शुरू हो जाता है। यह समस्या मुझे पिछले एक महीने से हो रही है। यह दर्द ऐसा होता है कि शुरुआत में तो बहुत तेज बर्दाश्त के बाहर होता है लेकिन फिर धीरे-धीरे कम हो जाता है। मैं इसे लेकर बहुत परेशान हूं। इसका कारण क्या हो सकता है और मुझे किस डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए?
जवाब: आपको यह दर्द क्यों हो रहा है और कहां से इसकी शुरुआत हो रही है यह जानना सबसे पहले जरूरी है। इसका कारण जानना होगा। इसके लिए आप चाहें तो यूरोलॉजिस्ट या ऐन्डोरोलॉजिस्ट से संपर्क कर सकते हैं।
मैं खुद को पॉर्न की लत लगने से कैसे रोकूं?
सवाल: मैं 25 साल की हूं और मेरी शादी हो चुकी है और पिछले काफी समय से गर्भधारण करने की कोशिश कर रही हूं। मेरे पति पेनिट्रेशन से पहले अपने पीनिस पर कोकोनट ऑइल लगाते हैं। क्या कोकोनट ऑइल सेफ और स्पर्म फ्रेंडली लुब्रिकेंट है? क्या इससे किसी तरह का इंफेक्शन का खतरा है? मार्केट में क्या कोई और नैचरल लुब्रिकेंट मौजूद हैं?
जवाब: आपके पति को कोकोनट ऑइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे स्पर्म को नुकसान पहुंचता है। आपके पति चाहें तो अपना या आपका सलाइवा यूज कर सकते हैं। आप चाहें तो लोकल फार्मेसी से केवाई जेल या फिर इससे मिलता जुलता कोई प्रॉडक्ट खरीद सकते हैं। यह नैचरल लुब्रिकेंट है।
मेरे पैरंट्स को लगता है कि हमारी सेक्शुअल लाइफ कम्पैटिबल नहीं है?
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को
drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
February 15, 2019, 1:30 am
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: मैं 28 साल की हूं और हाल ही में मेरी शादी हुई है। वैसे तो मैं और मेरे पति नियमित रूप से सेक्स करते हैं लेकिन वह फोरप्ले करने के कुछ ही मिनट के अंदर इजैक्युलेट कर देते हैं। इस वजह से उनसे मानसिक रूप से परेशान हो रही है लेकिन वह इस बारे में बात करना नहीं चाहते। क्या मैं इस आधार पर डिवॉर्स ले सकती हूं?
जवाब: पति से आराम से इस बारे में बात करें कि आपको इस वजह से कैसा महसूस हो रहा है और आप भी इस वजह से परेशान हैं। आप चाहें तो इस मामले में सीधे डिवॉर्स फाइल करने की बजाए, सेक्स एक्सपर्ट से सलाह मशविरा ले सकती हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं कि किस तरह आप अलग तरह से संतुष्टि हासिल कर सकती हैं।
पति पेनिट्रेशन से पहले नारियल तेल लगाते हैं, क्या इंफेक्शन का खतरा है?
सवाल: मेरी और मेरे पति की सेक्स लाइफ बेहद हेल्दी है। लेकिन हाल ही में ऑफिस की एक फीमेल कॉलीग के साथ भी मेरा अफेयर शुरू हो गया है। क्या लेस्बियनिज्म से जुड़ा कोई खतरा भी होता है? क्या किसी महिला को महिला के जरिए ही std इंफेक्शन हो सकता है?
जवाब: हां, अगर वह महिला पहले से इंफेक्टेड हो तो std का खतरा रहता है। इसके अलावा किसी तरह का और कोई खतरा नहीं है।
मैं खुद को पॉर्न की लत लगने से कैसे रोकूं?
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को
drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
↧
February 16, 2019, 1:40 am
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: मैं और मेरे पति की हेल्दी सेक्स लाइफ है। कुछ समय से मेरा फीमेल वर्क कॉलीग के साथ अफेयर चल रहा है। क्या लेस्बियन सेक्स के दौरान भी सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज का खतरा रहता है।
जवाब: अगर फीमेल इंफेक्टिड है तो आपको भी इंफेक्शन लग सकता है। इसके अलावा किसी प्रकार का दूसरा डेंजर नहीं है।
सवाल: मैं 35 साल का हूं। हाल ही में मैंने नोटिस किया कि मेरे टेस्टिकल्स पहले के मुकाबले ज्यादा नीचे हैं। क्या मुझे टेस्टिकल्स का कैंसर है?
फोरप्ले के कुछ ही मिनट में पति इजैक्युलेट कर देते हैं, क्या करूं?
जवाब: यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करें। इस बीच अपने कान भी जांचे और देखें क्या वहां भी आपको कोई बदलाव दिख रहा है।
सवाल: मैं 25 साल का हूं। इरेक्शन के समय मेरी फोरस्किन पीछे नहीं जाती है। अगर मैं उसे जबरदस्ती पीछे करने की कोशिश करता हूं तो बहुत ज्यादा दर्द होता है।
पति पेनिट्रेशन से पहले नारियल तेल लगाते हैं, क्या इंफेक्शन का खतरा है?
जवाब: आपकी फोरस्किन काफी टाइट है। सर्जन के पास जाएं और उसे अपनी स्थिति बताएं। छोटी सी सर्जरी से आपकी यह समस्या हल हो सकती है।
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
February 16, 2019, 10:57 pm
डॉ महेन्द्र वत्स
सवाल: मैं होमोसैक्शुअल हूं। मुझमें सेक्स ड्राइव बहुत ज्यादा है। यंग ऐज में मुझे बड़े पुरुष पसंद आते थे लेकिन अब मुझे यंग लड़के अट्रैक्ट करते हैं। मैं 42 साल का हूं। मेरे काम में बहुत स्ट्रेस भी शामिल है। क्या इसके कारण मेरी सेक्स की इच्छा में कमी आएगी।
जवाब: स्ट्रेस के कारण सेक्स लाइफ पर काफी असर पड़ता है। ऐसी ऐक्टिविटीज का हिस्सा बनें जिससे आपको स्ट्रेस कम करने में मदद मिले।
सवाल: मैं 29 साल का हूं। कुछ समय पहले मेरी 26 साल की लड़की से अरेंज मैरेज हुई है। हम दोनों की सेक्स लाइफ अच्छी है। हम रात में तीन बार सेक्स करते हैं। क्या यह ठीक नंबर है?
फोरप्ले के कुछ ही मिनट में पति इजैक्युलेट कर देते हैं, क्या करूं?
जवाब: यह कोई वर्ल्ड रेकॉर्ड नहीं है। जैसे-जैसे रिश्ता आगे बढ़ेगा और आपके रिश्ते को ज्यादा साल हो जाएंगे सेक्स के नंबर कम होंगे।
सवाल: मैं 46 साल का हूं। क्या इरेक्टाइल डिस्फंक्शन से लड़ने के लिए कोई दवाई मार्केट में उपलब्ध है? क्या इसके कोई नुकसान भी हैं?
पति पेनिट्रेशन से पहले नारियल तेल लगाते हैं, क्या इंफेक्शन का खतरा है?
जवाब: मार्केट में इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के लिए दवाई मौजूद है। हालांकि पहले डॉक्टर को दिखाएं और फिर दवाई लें।
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
February 18, 2019, 1:17 am
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: मैं 28 साल का हूं और मेरी गर्लफ्रेंड 23 साल की। वह अक्सर सेक्शुअल ऐक्ट के दौरान मेरे सीमन का सेवन करने की जिद करती है। लेकिन मैं इस बात को लेकर बेहद कन्फ्यूज्ड हूं कि आखिर सीमन के सेवन से कहीं किसी तरह का नुकसान न हो जाए। क्या ऐसा करना सेफ है? क्या सीमन निगलने से प्रेग्नेंसी का खतरा रहता है?
जवाब: अगर आपको किसी तरह का इंफेक्शन नहीं है तो सीमन निगलने में कोई दिक्कत नहीं है और इस तरह से कोई प्रेग्नेंट नहीं होता है।
क्या लेस्बियन सेक्स के दौरान STD का खतरा होता है?
सवाल: मैं 46 साल का हूं। इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या से निपटने के लिए क्या कोई दवा है? क्या इन दवाओं के सेवन से लंबे वक्त में किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट हो सकता है? मार्केट में मिलने वाली कौन सी दवा सबसे सुरक्षित है?
जवाब: इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या से निपटने के लिए मार्केट में कई तरह की दवा और ट्रीटमेंट मौजूद है। लेकिन आपके लिए कौन सी दवा सबसे बेस्ट रहेगी इस बात की जानकारी के लिए आपको किसी सेक्स एक्सपर्ट से सलाह मशविरा करना चाहिए।
क्या काम का स्ट्रेस मेरी सेक्स लाइफ पर भी असर डालेगा?
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को
drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
February 18, 2019, 11:18 pm
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: मैं 33 साल का हूं और हाल ही में विदेश दौरे के दौरान मैं एक कमर्शियल सेक्स वर्कर के पास गया था। वैसे तो हमने पेनिट्रेटिव सेक्स नहीं किया था लेकिन ओरल सेक्स जरूर इंजॉय किया था। क्या बिना कॉन्डम इस्तेमाल किए ओरल सेक्स करना खतरनाक साबित हो सकता है? क्या मुझे STD होने की आशंका है?
जवाब: अगर आपके प्राइवेट पार्ट पर किसी तरह का घाव या चोट नहीं है तो आपको इंफेक्शन का खतरा नहीं होगा लेकिन अनजान पार्टनर के साथ इस तरह का रिस्क न लें और कॉन्डम का इस्तेमाल तो जरूर करें।
गर्लफ्रेंड सीमन निगलना चाहती है, क्या प्रेग्नेंसी का खतरा होगा?
सवाल: मेरी शादी मेरी पसंद की लड़की से नहीं हुई है इसलिए मैं उसकी तरफ कोई आकर्षण महसूस नहीं करता हूं। वह हमेशा मुझ पर दबाव बनाती है कि मैं उसके साथ सेक्स करूं लेकिन चूंकि मुझे उसमें कोई अट्रैक्शन नहीं दिखता इसलिए मैं उसे संतुष्ट नहीं कर पाता हूं। मुझे क्या करना चाहिए?
जवाब: अब आपने जब अपनी मर्जी के खिलाफ शादी कर ही ली है तो यह उस लड़की का अधिकार है कि उसका पति उसे प्यार करे। आपको अपना भविष्य ध्यान में रखकर फैसला करना होगा और एक बार आप सही फैसला कर लेंगे तो आपकी शादीशुदा जिंदगी भी खुशहाल हो जाएगी। आप चाहें तो इस मामले में किसी काउंसलर की मदद ले सकते हैं।
क्या लेस्बियन सेक्स के दौरान STD का खतरा होता है?
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को
drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
↧
February 20, 2019, 1:26 am
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: मैं 64 साल का हूं और मेरी स्किन बहुत ज्यादा टाइट और तकलीफदेह हो गई है। मुझे क्या करना चाहिए?
जवाब: इसका एक मुख्य कारण डायबीटीज हो सकता है। डॉक्टर से मिलकर इसके कारणों का पता लगाएं। इस बीच आप चाहें तो पीनिस के हेड पर फोरस्किन के नीचे बेटनोवेट एन क्रीम लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपको टाइटनेस में कमी महसूस होगी। अगर 1 महीने तक ऐसा करने के बाद भी किसी तरह की इम्प्रूवमेंट न दिखे तो यूरोलॉजिस्ट से संपर्क करें।
सेक्स वर्कर संग ओरल सेक्स करने पर क्या STD का खतरा है?
सवाल: मैं 26 साल का हूं। मैं कभी-कभार स्मोकिंग करता हूं और अगले महीने मेरी शादी होने वाली है। मुझे ऐसा लगता है कि पॉर्न मूवीज में जैसा दिखाया जाता है उसकी तुलना में मेरा पीनिस साइज बहुत छोटा है। मुझे डर है कि क्या मैं अपनी फ्यूचर वाइफ को संतुष्ट कर पाउंगा? मैंने सुना है कि स्मोकिंग करने से पीनिस का साइज घट जाता है? क्या यह सच है? अपनी कंडिशन को बेहतर बनाने के लिए मुझे क्या करना चाहिए?
जवाब: स्मोकिंग का पीनिस के साइज से कोई संबंध नहीं है। लेकिन सिगरेट में मौजूद निकोटिन शरीर के लिए हानिकारक होता है लिहाजा आपको स्मोकिंग छोड़ देनी चाहिए। मेरी सलाह आपको यही है कि आप किसी सेक्स एक्सपर्ट से सलाह मशविरा करें जो आपको पीनिस साइज ही नहीं बल्कि कई दूसरे मामले में भी सही सुझाव देंगे जिससे आपकी शादीशुदा जिंदगी खुशहाल रहेगी। सेक्स के विषय में अपनी नॉलेज बढ़ाने के लिए आप चाहें तो It’s Normal नाम की किताब भी पढ़ सकते हैं।
गर्लफ्रेंड सीमन निगलना चाहती है, क्या प्रेग्नेंसी का खतरा होगा?
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को
drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
February 21, 2019, 2:02 am
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: मैं 28 साल की हूं और पति 33 साल के। डिलिवरी के बाद करीब एक साल तक मेरी सेक्स करने की इच्छा पूरी तरह से खत्म हो गई थी। अब वैसे तो हम दोनों सेक्स करते हैं लेकिन मेरी फीलिंग्स 5 मिनट से ज्यादा नहीं रहती। मेन इंटरकोर्स से ज्यादा हम दोनों को ओरल सेक्स में मजा आता है। इंटरकोर्स के दौरान हम दोनों को ही किसी तरह की फीलिंग महसूस नहीं होती। मैं और मेरे पति हम दोनों ही इंटरकोर्स को भी इंजॉय करना चाहते हैं। हमें क्या करना चाहिए, कोई सुझाव दें?
जवाब: जहां तक मेरा मानना है आप दोनों साथ में कहीं हॉलिडे पर जाएं और साथ ही किसी सेक्स एक्सपर्ट से भी इस मामले में सलाह मशविरा करें। तभी आप दोनों की समस्या का हल निकल पाएगा।
क्या स्मोकिंग करने से प्राइवेट पार्ट का साइज घट जाता है?
सवाल: मेरा बेटा 20 साल का है और वह नींद में सोते वक्त स्वप्नदोष (नाइटफॉल) का अनुभव करता है। मैं और मेरे पति उससे इस बारे में कैसे बात करें ताकि उसकी इस समस्या का समाधान हो सके?
जवाब: नाइटफॉल कोई समस्या नहीं बल्कि सामान्य बात है। इस दौरान होने वाले डिस्चार्ज में सेमिनल फ्लूइड होता है जिसमें पुराने अनचाहे स्पर्म होते हैं। लिहाजा इसके लिए किसी तरह के ट्रीटमेंट की कोई जरूरत नहीं है।
सेक्स वर्कर संग ओरल सेक्स करने पर क्या STD का खतरा है?
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को
drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
February 21, 2019, 11:58 pm
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: मैं 38 साल का हूं और जब भी मैं सेक्स करता हूं तो इंटरकोर्स शुरू करने के महज 5 से 10 सेकंड के अंदर ही संतुष्ट महसूस करने लगता हूं। मैं फोरप्ले को इंजॉय तो करता हूं लेकिन कभी-कभार मैं इतना ज्यादा एक्साइटेड हो जाता हूं कि पेनिट्रेट करने से पहले ही इजैक्युलेट कर देता हूं। क्या मुझे डॉक्टर को दिखाकर दवाइयां लेने की जरूरत है?
जवाब: आपको अपना इंटरकोर्स का समय बढ़ाने की जरूरत है ताकि आपकी पार्टनर भी संतुष्टि महसूस कर सके। किसी अच्छे सेक्सॉल्जिस्ट से संपर्क करें या फिर वैसे डॉक्टर से जो सेक्स से जुड़ी समस्याओं के एक्सपर्ट हों। हालांकि इलाज करवाते वक्त आपको धैर्य और संयम रखना होगा कि क्योंकि कई बार इस तरह की समस्याओं को ठीक होने में महीनों का वक्त लगता है।
इंटरकोर्स से ज्यादा हम दोनों ओरल सेक्स इंजॉय करते हैं?
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को
drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या स्मोकिंग करने से प्राइवेट पार्ट का साइज घट जाता है?
यह भी पढ़ें: सेक्स वर्कर संग ओरल सेक्स करने पर क्या STD का खतरा है?
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
February 23, 2019, 1:16 am
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: मेरी उम्र 55 साल है और मैं हाई ब्लड प्रेशर का मरीज़ हूं। मेरी हमेशा ही ऐक्टिव सेक्स लाइफ रही है, लेकिन अब मुझे जल्द ही थकान महसूस होने लगती है। साथ ही अब मैं 1 साल पहले जैसी उत्तेजना भी महसूस नहीं करताक्या ऐसी कोई पिल्स हैं जिन्हें खाकर मैं अपनी सेक्स लाइफ को और बढ़ा सकता हूं? हाई बीपी की वजह से मैं दवाइयों पर भी हूं।
पढ़ें:
पेनिट्रेशन से पहले ही इजैक्युलेट कर देता हूं, क्या करूं?
जवाब: मेरी सलाह है कि आप मेडिकल चेकअप करवाएं। मैं उम्मीद करता हूं कि आपको डायबीटीज़ नहीं होगी। आपको अपना ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने की ज़रूरत है। साथ ही अपना लाइफस्टाइल भी हेल्दी रखिए। इसके बाद भी आपकी सिचुएशन में कोई सुधार नहीं आता है तो किसी सेक्सपर्ट से सलाह लें।
पढ़ें:
क्या स्मोकिंग करने से प्राइवेट पार्ट का साइज घट जाता है?
पढ़ें:
इंटरकोर्स से ज्यादा हम दोनों ओरल सेक्स इंजॉय करते हैं?
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को
drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
↧
February 25, 2019, 1:17 am
डॉ. प्रकाश कोठारी
सवाल: मेरी शादी हो गई है। मैं सहवास कर सकती हूं, लेकिन मैं कैसे जानूं कि मैं क्लाइमैक्स पर पहुंची कि नहीं? -एक पाठिका
जवाब: सीधे तौर पर क्लाइमैक्स की व्याख्या करना मुश्किल है। क्लाइमैक्स काम सुख की चरमसीमा है और इस चरमसुख का पता उसके अनुभव से ही चल सकता है। इस अनुभव की भी अलग-अलग स्थितियां होती हैं। अमूमन महिला को क्लाइमैक्स के समय प्राइवेट पार्ट में एक लयात्मक संकुचन की अनुभूति होती है और उसके बाद रिलैक्स फील होता है। इतना ही नहीं 'बस अब और नहीं' का अहसास भी होता है। कभी-कभी लयात्मक संकुचन के बगैर भी रिलैक्स का अहसास हो सकता है। कुछ महिलाओं में क्लाइमैक्स की अनुभूति एक सहवास के दौरान एक या उससे ज्यादा बार भी हो सकती है।
नोट: आपका भी कोई सवाल है? हमें हिन्दी या अंग्रेजी में सवाल भेजें
drprakashkothari1@gmail.com पर।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
February 25, 2019, 1:27 am
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: 1 मिनट से ज्यादा समय के लिए इरेक्शन बरकरार रखने में मुझे दिक्कत आती है। मेरी सेहत अच्छी है और मैं बहुत जल्दी उत्तेजित भी हो जाता हूं। इतना ही नहीं मुझे अपनी उत्तेजना बनाए रखने के लिए खुद को स्ट्रोक करते रहना पड़ता है। जैसे ही मैं स्ट्रोकिंग बंद कर देता हूं, मैं इजैक्युलेट कर देता हूं। मेरी इस तरह की स्थिति में क्या मुझे Caverta 50mg दवा लेनी चाहिए?
जवाब: इसमें कोई असामान्य बात नहीं है। कई बार फोरप्ले के दौरान पीनिस का इरेक्शन खत्म हो जाता है और पेनिट्रेशन के दौरान वापस आ जाता है। आपको किसी तरह की ट्रीटमेंट या दवा की जरूरत है या नहीं, यह तो आपको सेक्स एक्सपर्ट ही बता सकते हैं। लिहाजा उनसे अपनी जांच करवाएं।
क्या ऐसी पिल्स हैं जिनसे सेक्स लाइफ को बढ़ा सकूं?
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पेनिट्रेशन से पहले ही इजैक्युलेट कर देता हूं, क्या करूं?
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
February 26, 2019, 12:23 am
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: हाल ही में मैं एक प्रॉस्टिट्यूट के पास गया था और इस दौरान मैंने उसे हग करने के साथ-साथ किस भी किया। हालांकि यह सब करने के दौरान मैंने कॉन्डम का इस्तेमाल किया था। जल्द ही मेरी शादी होने वाली है और मैं यह जानना चाहता हूं कि क्या मेरे इस ऐक्ट की वजह से मुझे HIV का खतरा हो सकता है? मुझे किस तरह के टेस्ट्स करवाने चाहिए? हालांकि क्या आपको लगता है किसी तरह का टेस्ट करवाने की जरूरत है क्योंकि मैंने किसी तरह का कोई सेक्शुअल इंटरकोर्स नहीं किया था?
जवाब: आपके लिए चिंता की सिर्फ एक ही बात है और वो ये है कि अगर आपने जिन पार्ट्स पर किस किया वहां कोई कट मार्क हो। अगर ऐसा है तो आपके लिए HIV टेस्ट करवाना बेहद जरूरी हो जाता है। आप चाहें तो किसी डॉक्टर से संपर्क करें क्योंकि वही आपको सही जानकारी दे पाएंगे। हालांकि अगर आपने जहां किस किया वहां किसी तरह का कोई कट मार्क नहीं था तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
1 मिनट से ज्यादा इरेक्शन बरकरार नहीं रख पाता हूं, क्या करूं?
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को
drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: आखिर क्या है मेरी चरमसीमा?
क्या ऐसी पिल्स हैं जिनसे सेक्स लाइफ को बढ़ा सकूं?
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
February 27, 2019, 2:25 am
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: मैं और मेरे पति पिछले सात महीने से परिवार शुरू करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इतने समय में भी गर्भधारण करने में सफलता नहीं मिली है और हम परिवार शुरू नहीं कर पाए हैं। मैं सभी जरूरी चेकअप और टेस्ट करवा चुकी हूं और सारी चीजें फिलहाल नॉर्मल ही लग रही हैं। मेरे पति का स्पर्म काउंट भी अच्छा खासा था। आपका क्या सुझाव है इस बारे में?
जवाब: मेरी सलाह आपको यही होगी कि आप अपने मेन्स्ट्रुअल साइकल के 10 से 15वें दिन के बीच इंटरकोर्स करें। इसके अलावा इंटरकोर्स के बाद आधे घंटे तक हिप्स के नीचे तकिया रखकर लेटी रहें। हो सकता है ऐंग्जाइटी की वजह से आपके नैचरल हॉर्मोन्स पर असर पड़ रहा हो। लिहाजा किसी भी तरह की टेंशन और फ्रिक से बाहर निकलकर सेक्शुअल एपिसोड को इंजॉय करने की कोशिश करें।
प्रॉस्टिट्यूट को किस करने पर HIV का खतरा है क्या?
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को
drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
1 मिनट से ज्यादा इरेक्शन बरकरार नहीं रख पाता हूं, क्या करूं?
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
↧
February 27, 2019, 11:40 pm
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: मैं 32 साल का हूं और मेरी गर्लफ्रेंड 25 की है। मैं चाहता हूं कि वह मेरे साथ सेक्स को इंजॉय करे लेकिन वह इस बारे में बात तक करने से शर्माती है। मुझे क्या करना चाहिए?
जवाब: इंटरकोर्स की जगह शायद आपको उसके शरीर को छूने से शुरुआत करनी चाहिए, उसके प्राइवेट पार्ट्स और उसके ब्रेस्ट के आसपास। निर्भर करता है कि आप इसे किस तरह करते हैं, उसे ऑर्गैज्म का अनुभव हो सकता है, इससे उसे अपनी झिझक से बाहर आने में मदद मिल सकेगी। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप किसी सेक्सपर्ट से मदद लें और मेरी किताब पढ़ें, जिसका नाम है It’s Normal।
पढ़ें:
1 मिनट से ज्यादा इरेक्शन बरकरार नहीं रख पाता हूं, क्या करूं?
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को
drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: जल्द ही मेरी शादी होने वाली है। मुझे लगता है कि मेरे इरेक्शन उतने स्ट्रॉन्ग नहीं हैं कि मैं अपनी पार्टनर को सेक्शुअली संतुष्ट कर सकूं। मैं इस बारे में क्या कर सकता हूं?
जवाब: आपको वीक इरेक्शन के सिलसिले में किसी सेक्सपर्ट से सलाह लेनी चाहिए। आपको कीगल एक्सर्साइज (Kegel exercises) करने से भी फायदा हो सकता है। इसकी और ज्यादा जानकारी आपको इंटरनेट पर मिल जाएगी।
पढ़ें:
मेरी गर्लफ्रेंड सेक्स की बात करने से भी शर्माती है, क्या करूं?
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को
drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧
डॉ महिन्द्र वत्स
सवाल: मैं 19 साल का हूं और मुझे मुझे प्रीमच्योर इजैक्युलेशन की समस्या है। यह मेरे लिए शर्मिंदगी की वजह बन चुका है, इसी वजह से मैं सेक्स से बचने लगा हूं। मुझे कुछ ही सेकेंड में इजैक्युलेशन हो जाता है। मुझे क्या करना चाहिए?
जवाब: आप किसी सेक्सपर्ट से सलाह लें, वही आपकी मदद कर पाएगा। लेकिन जरूरी है कि आप यह समझ लें कि इसका इलाज आमतौर पर लंबा चलता है।इसलिए धैर्य रखें।
पढ़ें:
मेरी शादी होने वाली है पर मेरे इरेक्शन वीक हैं, मैं क्या करूं?
नोट: आप भी अगर इस तरह की किसी समस्या से पीड़ित हैं तो अपना सवाल हमारे सेक्सपर्ट को
drwatsa@timesgroup.com पर मेल कर सकते हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
↧